Umesh Pal Murder : UP STF का एक्शन, अतीक अहमद के बहनोई को किया गिरफ्तार, पढ़ें | Nation One
Umesh Pal Murder : यूपी के प्रयागराज में सरेआम उमेश पाल की हत्या गोलियां बरसाकर कर दी गई। उमेश पाल की हत्या करने के बाद माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और अन्य आरोपी मेरठ में आए थे।
हत्या करने के बाद शूटरों को अतीक अहमद के बहनोई ने अपने घर में पनाह दी थी, जिसके बाद शनिवार की रात को स्पेशल टास्क फोर्स और प्रयागराज पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया और मेरठ के नौचंदी थाना इलाके से माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक को गिरफ्तार कर लिया।
Umesh Pal Murder : अखलाक ने शूटरों को दी आर्थिक मदद
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार डॉक्टर अखलाक ने ना केवल उन सभी शूटरों को अपने आवास में ठहरने दिया, बल्कि उन लोगों की आर्थिक तौर पर भी मदद की थी। उमेश पाल हत्याकांड में अभी तक अतीक का बेटा असद, मुस्लिम गुड्डू, अरमान गुलाम और साबिर फरार चल रहे हैं।
अतीक के बहनोई की पोस्टिंग अब्दुल्लापुर सीएचसी में है। पुलिस के अनुसार, अखलाक को थाने लाकर काफी देर तक पूछताछ की गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही उससे कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं। प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीम डॉक्टर को प्रयागराज लेकर चली गई हैं।
Umesh Pal Murder : शूटरों की तलाश में कहां तक पहुंची पुलिस
उमेश पाल की हत्या को लगभग एक महीने से अधिक का समय हो गया है। उमेश पाल हत्याकांड में एक महीने बाद भी पुलिस के पास मामले में बताने के लिए दो एनकाउंटर और अतीक गैंग को समर्थन देने वाले कुछ आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के अलावा कुछ खास नहीं है। उमेश पाल की हत्या करते वक्त ये सभी कृत्य सीसीटीवी में कैद हो गए थे।
माफिया अतीक के बेटे असद समेत पांच मुख्य शूटरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई राज्यों में दबिश दी, लेकिन अभी तक उनके बारें में कुछ भी पता नहीं चल सका है। उन सभी पर पुलिस ने इनाम रखा हुआ है, यह रणनीति भी पुलिस की फेल होती हुई नजर आ रही है।
Also Read : Umesh Pal Murder का नया वीडियो आया सामने, गली में असद ने मारी गोली, गनर पर फेंका बम | Nation One