
यूजेवीएन लिमिटेड की 300 मेगावाट की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना को मिली पर्यावरणीय स्वीकृति । Nation One
भारत सरकार के पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा देहरादून जनपद में यमुना नदी पर स्थित लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना की पर्यावरणीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. परियोजना का विकास कार्य कर रहे उत्तराखंड सरकार के उपक्रम यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा मंत्रालय स्तर पर तथा सचिव ऊर्जा राधिका झा द्वारा विभागीय स्तर पर भारत सरकार से निरंतर किए गए आग्रहों के फलस्वरुप लखवाड़ परियोजना की पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त हुई है.
सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष यूजेवीएन लिमिटेड राधिका झा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लखवाड़ जलविद्युत परियोजना उत्तराखंड ही नहीं संपूर्ण राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है तथा इस परियोजना से पांच राज्यों को सिंचाई एवं पेयजल आपूर्ति के साथ ही विद्युत उत्पादन भी किया जाएगा. इसीलिए इस बहुद्देशीय परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना भी घोषित किया गया है.
राधिका झा ने बताया कि परियोजना के निर्माण से 330 मिट्रिक क्युबिक मीटर अतिरिक्त जल की उपलब्धता होगी जिससे लाभान्वित होने वाले राज्यों में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड सम्मिलित हैं.
300 मेगावाट की इस परियोजना के क्रियान्वयन से उत्तराखंड को प्रतिवर्ष 572.54 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का लाभ प्राप्त होगा. इसके साथ ही यमुना नदी में जल की उपलब्धता भी बढ़ेगी जिससे नदी का संरक्षण एवं संवर्धन तो होगा ही साथ ही दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यमुना नदी को पुनर्जीवन भी प्राप्त होगा.
लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना की अनुमानित लागत 5747.17 करोड़ रुपए है जिसमें से जल घटक के 4673.01 करोड़ रुपए के 90% का वहन भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से किया जाएगा तथा शेष 10% का वहन लाभान्वित राज्यों द्वारा किया जाएगा.