
उज्जैन: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, कुछ दिन बाद ही बानने वाला थे पिता
रिपोर्ट: गोपाल आंजना
उज्जैन: मध्य प्रदेश में बारिश ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। क्या आम और क्या खास हर कोई बारिश से बेहाल है। वहीं धर्मनगरी उज्जैन में लगातार बारिश नदी नाले उफान पर है। वहीं दो दिन पूर्व नदी में बहे युवक सुनील का आज शव बेलरी से निकलने वाली टिलर नदी से बरामद कर लिया गया है।
लगातार 2 दिन से नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था कल क्षेत्रीय विधायक महेश परमार ने भी नदी में रेस्क्यू टीम के साथ दौरा किया था, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके बाद आज सुबह से रेस्क्यू टीम खोजबीन में लगी हुई थी, कड़ी मशक्कत करने के बाद टीम ने शव को नदी से बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों में ही सुनील पिता बनने वाले थे उनकी पत्नी को 9 महीने की गर्भवती भी है।
कायथा थाना प्रभारी के अनुसार सुनील अपने पिता जगन्नाथ को 2 दिन पूर्व खाना देने के लिए नदी पार कर रहा थे। नदी के तेज बहाव होने के कारण वो नदी पार नहीं कर पाया और उस बहाव में वो बह गया। जिसको रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा आज खोज निकाला गया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए तराना अस्पताल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने दी प्रदेशवासियों को ट्रैफिक नियम जुर्माने से बड़ी राहत, पढ़ें बदलाव