Udaipur Murder Case : केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को दिए निर्देश, केस अपने हाथों में लेने का दिया निर्देश | Nation One
Udaipur Murder Case : राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय का कहना है कि किसी भी संगठन की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संपर्क की गहन जांच की जाएगी।
बता दें कि मंगलवार को दर्जी कन्हैया लाल की सोशल मीडिया पर भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए दो लोगों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी। हालांकि, राज्य पुलिस ने हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
जानकारी के लिए बता दें कि घटना के एक दिन बाद राजस्थान के उदयपुर में तनाव का माहौल है। धारा 144 लागू की गई है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं।
Udaipur Murder Case : अपराधी की कोई जाति नहीं होती
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उदयपुर के एसपी मनोज कुमार ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। जिसने भी अपराध किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। मैं सभी से कानून में विश्वास रखने की अपील करता हूं। कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। हत्या के बाद कोई घटना नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
Also Read : Uttar Pradesh : राजकीय निर्माण निगम बना भ्रष्टाचार का बड़ा अड्डा, पढ़ें पूरी खबर | Nation One