इंटरनेट के दुनिया में UC Turbo ने मचा रखी है धूम, पढ़े पूरी खबर | Nation One
आजकल इंटरनेट हर किसी की जरूरत बन चुका है। संचार क्रांति के इस दौर जिनके पास इंटरनेट की सुविधा है, उसे जानकारी और जरूरी कामकाज के लिए भटकना नहीं पड़ता। एग्जाम का रिजर्लट हो या ट्रैन से लेकर सिनेमा का टिकट बुक करना, इंटरनेट आपका काम चुटकियों में कर देता है।
आपको इंटरनेट पर कई तरह के ब्राउजर मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते है। लेकिन इन सब ब्राउजर में कौनसा बेस्ट है इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है। एक अच्छा वेब ब्राउजर आपका टाइम तो बचाता ही है साथ ही आपके डाटा को भी सुरक्षित रखता है।
इन्हीं ब्राउजर में UC Turbo का नाम शामिल है। UC Turbo बाकी ब्राउजर से कही ज्यादा फास्ट है। आप इसे Google Play Store से फ्री में Download कर सकते है। UC Turbo बाकी ब्राउजर से बिल्कुल अलग है। यह ब्राउजर अपका किमती समय बचाता है और कोई भी नए पेज खोलने के लिए बेहद कम समय लेता है।
आपको बता दें की UC Turbo ने अकेले इंडियन मार्केट से ही पूरी दुनिया में अभी तक एक करोड़ बीस लाख यानी 12 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स (MAU) हासिल कर चुका है। यूसी टर्बो एक अधिक सुविधाजनक टूल है जिसका इंटरफेस क्लीन है और इसमें उन यूजर्स के लिए एड ब्लॉक फीचर भी है जो एक सिंपल प्लेटफार्म चाहते हैं।
यह यूजर्स को एक फास्ट सर्च एक्सपीरीयंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। हम इस ऐप को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स से बहुत खुश हैं। यूसी टर्बो ने हाल ही में “प्राइवेट स्पेस” और नई अपडेट सुविधाओं को शुरू किया है। “बैकग्राउंड में वीडियो प्ले”, ऐसा फीचर है जो दुनिया भर में यूजर्स फ्रेंडली है।
एक अन्य नई सुविधा “वीडियो प्लेइंग इन द बैकग्राउंड” यूजर्स को अन्य काम करते हुए भी क्रिकेट मैच जैसे रोमांचक वीडियो सुनने की सुविधा भी देता है। यह लेटेस्ट अपडेशन की दिशा में एक और कदम है। यूजर्स की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए यूसी ब्राउजर लगातार प्रोडक्ट को ऑप्टिमाइज कर रहा है।