वाहन से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत
हरिद्वार, लक्सर मार्ग पर देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक हरिद्वार लक्सर मार्ग पर कटारपुर के समीप देर रात करीब 11:00 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने सड़क किनारे खून से लतपथ युवकों कपड़े देखकर पुलिस को सूचना दी।
दोनों युवक सिडकुल की एक फैक्ट्री में करते थे काम
पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनकी शिनाख्त सनी (22 वर्ष) पुत्र धर्मवीर और रोहित (23 वर्ष) पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम भिक्क्मपुर लक्सर के रूप में की। परिजनों को सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया। देर रात परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे।
वहीं पुलिस ने हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पथरी थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि दोनों युवक सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे। देर रात वे बाइक से हरिद्वार की ओर से अपने घर लौट रहे थे।