टिहरी में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, दो लोग अस्पताल में भर्ती

टिहरी में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, दो लोग अस्पताल में भर्ती

देहरादून: बीते कुछ महीने पहले हरिद्वार जनपद में जहरीली शराब से 42 लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि टिहरी जनपद के एक गांव में शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग देहरादून के अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। वही आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों ने कच्ची जहरीली शराब पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उनको देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही दोनो ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया है। इधर, पुलिस और आबकारी विभाग इस मामले की जांच में जुट गए हैं। डीजी क्राइम अशोक कुमार ने एसएसपी टिहरी से रिपोर्ट तलब की है।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई Maruti वैगनआर का सीएनजी वेरिएंट, जानिए क्या है इसकी कीमत

जानकारी के अनुसार बुधवार को टिहरी में शराब से दो लोगों की मौत की खबर से पुलिस और आबकारी महकमे में हड़कंप मच गया। दरअसल, बुधवार सुबह सोना सिंह निवासी मरोड़ा गांव टिहरी को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके साथ आए लोगों ने चिकित्सकों को बताया था कि सोना सिंह ने शराब पी थी, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। वहीं देर शाम खबर आई कि मरोड़ा गांव के ही एक व्यक्ति जय सिंह को भी दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि हरि सिंह नाम के व्यक्ति का इलाज एक निजी चिकित्सालय में च