जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, मातम में बदली खुशियाँ
संभल थाना धनारी क्षेत्र के गांव नगलाचतुर्भानपुर में रविवार की देर रात्रि बारह बजे के आसपास शादी समारोह में जहरीली शराब पीने से दो की मौत हो गई। आनन फानन में स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया।
धनारी के गांव नगला चतुर्भानपुर में रविवार की रात्रि कल्याण सिंह की बेटी की शादी थी। शादी समारोह में सम्मलित होने के लिये मेहमान आये हुये थे। कोतवाली गुन्नौर के गांव सैमला निवासी तौकी पुत्र भारत भी शादी में सम्मलित होने के लिये आया था। शादी समारोह की खुशी में कल्याण सिंह का चचेरा भाई उरमान पुत्र इंदर सिंह व तौकी पुत्र भारत ने गांव में कहीं से जहरीली शराब खरीदकर पी ली। शराब पीते ही तौकी व उरमान की हालत बिगडने लगी। जब तक परिजन उन्हें उपचार के लिये कहीं बाहर ले जाते। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मौके से ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को फोन द्वारा सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
संभल से मुबारक अली की रिपोर्ट