भ्रूण हत्या डीलिंग का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो लोग दिल्ली से गिरफ्तार | Nation One
शिवपुरी : नेशन वन टीवी प्रतिनिधि कपिल मिश्रा सिद्धि विनायक अस्पताल के कन्या भ्रूण हत्या के मामले में डील करने आए दो लोगों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सौरव और साक्षी सक्सेना को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है।
सिद्धि विनायक के वायरल हुए वीडियो में यह बात भी सामने आई है कि इसमें भ्रूण हत्या की सौदेबाजी करने जो लोग गए थे उनमें से वह महिला गर्भवति है ही नहीं। इस मामले में कई स्थानीय लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं जिनका जल्द ही खुलासा हाे सकता है।
इसमें अस्पताल भी फंसता नजर आ रहा है क्योंकि वीडियो में भ्रूण गिराने की पूरी योजना नर्स ने बताई थी। साथ ही वीडियो बनाने आए लोगों को ब्लेकमेलिंग का मौका भी इसलिए मिला क्योंकि अस्पताल और इससे जुड़े लोग इस तरह के कृत्य में सम्मिलित थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुरुवार की रात ही सौरव और साक्षी को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया था। जब उनसे पूछताछ की तो पता चला कि साक्षी गर्भवति नहीं है।
उन्हें एक व्यक्ति ने बताया था कि वहां पर अस्पताल में भ्रूण हत्या की डीलिंग का वीडियो बनाकर ब्लेकमेल कर पैसे ऐंठे जा सकते हैं।
उस तीसरे व्यक्ति ने उन्हें लोकल के कुछ कॉन्टेक्ट दिए और उनकी मदद से सिद्धि विनायक अस्पताल पहुंचकर उन्होंने पूनम खान से भ्रूण गिराने की डील की और इसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद अस्पताल को ब्लेकमेल करना शुरू किया और लाखों रुपये की मांग की।
इसमें कुछ स्थानीय लोगों ने भी उनका साथ दिया जो तथाकथित मीडियाकर्मी बताए जाते हैं। हालांकि अभी पुलिस ने उनके नाम और मांगी गई रकम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस के अनुसार जल्द ही सबूत के साथ सभी लोगों के नाम सामने रखे जाएंगे।
इस मामले में जांच करने के बाद प्रशासन की जांच टीम ने केस कोतवाली पुलिस को सौंप दिया था जिसमें पूनम खान और उसके पति व अस्पताल के आरएमओ रईस खान पर मामला दर्ज किया गया था। इसी केस में सौरव और साक्षी पर 389 धारा बढ़ाई गई है और पूछताछ की जा रही है।
सात दिन तक भेज सकते हैं साक्ष्य
इस मामले में आमजन से प्रशासन से सबूत और जानकारी मांगी है। यदि किसी को इस केस के संबंध में कोई जानकारी देना है या कोई सबूत देना है तो वह जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर दे सकता है। उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
इनका कहना है
इस मामले में जो कोतवाली थाना में केस चल रहा है उसी संबंध में दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पूछताछ की जा रही है कि इसमें कौन-कौन शामिल था। महिला को प्रेग्नेंसी नहीं थी। जांच आगे बढ़ने के साथ जो भी नाम सामने आएंगे उन पर भी कार्रवाई करेंगे।