गुरुवार को मेरठ के अगवानपुर गांव में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में जमकर गोलियां चलीं। गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अगवानपुर गांव में जयसिंहपुर-नंगला गांव वाली सड़क का निर्माण चल रहा है। बुधवार को गांव का अब्दुल बाकी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर गन्ना लेने खेत जा रहा था।
सड़क निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार ने उसे निकलने से मना किया तो वह वहीं से जाने की बात कहने लगा। इस दौरान गांव के ही इख्तरान पक्ष के अमीन खां और दूसरे लोग ठेकेदार के पक्ष में पहुंच गए। कहासुनी के बाद अब्दुल बाकी चुपचाप निकल गया।
कमरुल व मुज्जसिम की गोली लगने से हो गई मौत
इख्तरान और अब्दुल बाकी पक्ष के लोगों की खेत पर फिर से कहासुनी हो गई। लाठी-डंडे और धारदार हथियार चल गए। फायरिंग होने लगी। गोलीबारी में अब्दुल बाकी पक्ष के 34 वर्षीय कमरुल पुत्र नूरुइस्लाम व 32 वर्षीय मुज्जसिम पुत्र अब्दुल माजिद की गोली लगने से मौत हो गई।
साबिर, इस्लाम, कदीम गंभीर रूप से घायल हो गए। इख्तरान पक्ष के वसीम को भी गोली लग गई। पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसपी देहात राजेश कुमार ने हालात पर काबू पाया। एसएसपी मंजिल सैनी भी घटनास्थल पर पहुंचीं। दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।