शनिवार व रविवार दो दिन देहरादून में पूर्ण बंद कर सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा : मुख्यमंत्री | Nation One

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इस शनिवार और रविवार को कंप्लीट लाॅकडाउन रहेगा और दौरान पूरे देहरादून में सैनिटाइजेशन का काम करवाया जायेगा।

इसके साथ ही देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। निंरजनपुर सब्जी मंडी की जगह वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी हो रही हैं।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बात की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार व रविवार दो दिन देहरादून में पूर्ण बंद कर सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा।

कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मण्डी को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाए।

फ्रंटलाईन वारियर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। राशन की कालाबाजारी की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसमें लिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचना चाहिए। इस वक्त सरकार द्वारा यह बेहद ही सधा हुआ कदम उठाया जा रहा है। लोगों को कोई दिक्क्तें ना हो इसलिए पूरे देहरादून में सैनिटाइजेशन के काम में साथ दें।

आपको बता दें कि देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी इस वक्त देहरादून के लिए खतरा बन चुकी है। ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए सराकर द्वारा पूरे देहरादून में सैनिटाइजेशन का काम होगा।