
नौ नवंबर को देहरादून राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वेल्लेरी शोरूम में दिनदहाडे 20 करोड़ रूपए की ज्वेलरी की चोरी हुई थी | दरअसल पांच लोग ग्राहक बनकर शोरूम में घुस्से और बन्दूक से कर्मचारियों को धमकाकर बंधक बना लिया था |
इस मामले में पुलिस ने बुधवार के दिन दो लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया हैं उनमें से एक का नाम अमृत कुमार और एक का विशाल कुमार है |
उस दिन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू उत्तराखंड दौरे पर देहरादून आई थी जिसको लेके पूरा शहर हाई अलर्ट पर था, इसके भावजुद भी बस्दमाशो में घटना को अंजाम दिया | उस दिन से चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम उनके पीछे लगी थी |

पुलिस के अनुसार चोरो ने सेलाकुई में रहकर एक महीने तक पूरी प्लानिंग की और उन्होंने वहां एक कमरा किराये पर भी लिया था | चोरों ने जितने भी डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया था वो सब फ़र्ज़ी पाए गए हैं |
एसएसपी अजय सिंह ने बताया की इसकी जानकारी पुलिस को इन चोरो के हेड ने जेल में दी और बाकि चोरो को पकड़ने के लिए 22 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों को लगाया गया हैं | पुलिस ने छान बिन करने के बाद बताया की इन चोरो का पूरा गैंग फ़र्ज़ी के मामले में चतुर थे |
बदमाश अमृत कुमार का काम सबके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का था जिसके लिए इसके पास तकरीबन दर्ज़नो खाते थे जिसकी मदत से ये सभी गैंग मेंबर्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करता था |
बाकि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस के कर्मचारी दिल्ली, बिहार, आदि जगह मौजूद है और लगातार सिसी टीवी और इलेक्ट्रॉनिक पर भी निगरानी कर रहे हैं |
