बाइक सवार दो युवकों ने कार से उड़ाए 13 लाख
काशीपुर में बाइक सवार दो युवक स्टोन क्रेशर प्रबंधक की कार से 13 लाख से भरा बैग उड़ा ले गए। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
रामराज रोड, बाजपुर निवासी बजरंग गर्ग पुत्र परमानंद गर्ग सुल्तानपुर पट्टी स्थित राजलक्ष्मी स्टोन क्रेशर में प्रबंधक है। वह शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित माल गोदाम काशीपुर में एक लोहे की दुकान में बजरी आदि के पेमेंट में मिले 13 लाख रुपये बैग में रखकर दिए।
वह किसी काम से स्कार्पियो कार से मुरादाबाद चले गए। वापस आते समय दोपहर में उन्होंने दुकान से रुपये से भरा बैग लेकर घर के लिए चल दिए। जैसे ही प्रकाश सिटी के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और कार चालक से पहिया पंक्चर होने की बात कही।
कार का पिछला पहिया था पंक्चर
इस पर चालक कपिल ने कार रोककर देखा तो वास्तव में कार का पिछला पहिया पंक्चर था। उसने स्टेपनी लगाकर पहिया बदलने लगा तो इस बीच प्रबंधक शौच करने चले गए। इस बीच बाइक सवार दो युवक आए और कार का अगला दरवाजा खोलकर रुपये से भरा बैग उठा ले गए। प्रबंधक ने जब शोर मचाना शुरू किया तब तक बाइक सवार फरार हो गए।
सूचना पर मौके पर आइटीआइ थाना प्रभारी जसवीर सिंह चैहान पहुंचकर घटना की जानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक डा. जगदीश चंद्र ने जिस दुकान में कैश रखा गया था। वहां पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।