बेंगलुरू में आसमान में टकराए एयरोफोर्स के दो विमान, एक पायलट की मौत, 2 नागरिक घायल

बेंगलुरू में आसमान में टकराए एयरोफोर्स के दो विमान, एक पायलट की मौत, 2 नागरिक घायल

बेंगलुरू: कर्नाटक के बेंगलुरू में हो रहे एयरशो के दौरान एयरफोर्स के दो सूर्य किरण विमान हवा में टकरा गए। इस हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई जबिक एक अन्य पायलट और दो आम नागरिक गंभीर रूप से घायल है। वही मौके पर मौजूद एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई। जिसके बाद इस पूरी घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल को दी भावभीन श्रद्धांजलि

वही हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि एयरफोर्स की एयरोबेटिक्स टीम के ये पायलट हवा में विमान को गोता खिला रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। जिसमें एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पायलट ने एयरक्राफ्ट से खुद को इजेक्ट कर लिया था। हालांकि इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हुए हैं।