Twitter को मिला नया CEO, अब ‘कुत्ता’ संभालेगा चिड़िया की कमान | Nation One
Twitter : ट्वीटर के मालिक एलन मस्क अपने नए-नए कारनामों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है। एक बार फिर उन्होंने एक ऐसा काम किया है, जिससे सभी लोग चोंक गए। दरअसल ट्वीटर को उसका नया CEO मिल गया है।
इसकी जानकारी खुद एलन मसक ने ट्वीट कर दी है। वहीं आपको ये जानकर हैरानी होगी की ट्वीटर का नया CEO कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता है।
बता दें कि यह मस्क का पालतू कुत्ता फ्लोकी है, जिसका दूसरा नाम शीबा इनु भी है। अपने ट्वीट में एलन मस्क ने कहा कि उनका कुत्ता फ्लोकी ‘दूसरे आदमी’ से बेहतर है, हालांकि उन्होंने किसी खास व्यक्ति का नाम नहीं लिया है।
इसके बाद उन्होंने अपने थ्रेड में‘ट्विटर के नए सीईओ कमाल के हैं’ ये लिखते हुए फ्लोकी की तस्वीर साझा की, जिसमें वह ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनकर बैठा है, जिस पर सीईओ लिखा है।
Twitter : पराग अगरवाल और एलन मस्क के बीच तनातनी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ट्वीटर के पूर्व सीईओ पराग अगरवाल और एलन मस्क के बीच तनातनी देखने को मिलती रही है। वहीं मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्वीटर डील पूरी करने के बाद पराग अगरवाल समेत कंपनी के कई लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया था।
जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क ने पिछले साल दिसंबर में ट्विटर पर एक पोल शुरू किया था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए। जिसको लेकर 57 फीसदी वोटर्स ने मस्क के सीईओ पद छोड़ने के पक्ष में वोट किया था. वहीं इसके बाद से मस्क ट्विटर के नए सीईओ की तलाश कर रहे थे.
Also Read : मस्क ने की Ad-Free-Twitter के लिए अधिक कीमत वाले सब्सक्रिप्शन की घोषणा, पढ़ें | Nation One