बाइक को बचाने के चक्कर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई बाराती हुए घायल
काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक बाइक को बचाने के चक्कर में बारात की बस पलट गई। जिससे कई यात्री घायल हो गए हैं। वही मौके पर पहुंची पलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: शादी की खुशियां मनाकर लौट रहे थे घर, लेकिन एक हादसे ने ले ली दो लोगों की जान, पांच घायल
जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर स्थित आई.टी.आई.थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही बारात की बस बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार एक दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए।