
ट्रंप ने साबरमती आश्रम में विजिटर बुक में मोदी के लिए लिखा ये संदेश
आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका एवं उनके पति के साथ भारत पहुंचे हैं, उनका भारत में दो दिवसीय दौरा होगा। 24 से 25 फरवरी तक वे भारत रहेंगे।
आज सबसे पहले भारत पहुंचकर वे साबरमती आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साख चरखा चलाने की कोशिश की, चरखा देखकर वे बिल्कुल हैरान नजर आ रहे थे।
साबरमती आश्रम में विजिटर बुक में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए लिखा कि “मेरे अजीज मित्र प्रधानमंत्री मोदी, इस खूबसूरत दौरे के लिए धन्यवाद”।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डोनाल्ड ट्रंप एवं उनकी पत्नी को शॉल पहनाया गया।