ट्रंप ने चीन को फिर दी चेतावनी, अभी और ऐक्शन के लिए रहे तैयार | Nation One

एक तरफ चीन जहां अपने पड़ोसी देशों से झगड़े मोल ले रहा है तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस की महामारी से हुई तबाही का कारण चीन को बताते हुए जिम्मेदार ठहराया है। बता दें की बुधवार को व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। लेकिन यह खबर सामने नहीं आई है की चीन के खिलाफ अमेरिका क्या कदम उठाने वाला है।

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को ठेहराया चीन को पुरे देश के नुकसान का कारण

जहां कोरोना वायरस पुरे देश में लाखो लोगो की जान ले चुका है तो वहीं अमेरिका इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों मे पहले स्थान पर है। वहीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनेनी ने बुधवार को कहा कि, चीन पर उठाए जाने वाले कदमों को लेकर मैं राष्ट्रपति के बयानों से ज्यादा नहीं बता सकती हूं। लेकिन जल्द ही आप चीन पर उठाए जाने वाले कदमों के बारे मे जान जाऐगें। मैं इस बात की पुष्टि कर सकती हूं।

वहीं दूसरी तरफ बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ’ब्रायन ने कहा कि, चीन ने हांगकांग पर कब्जा कर लिया है। ओ’ब्रायन हाल ही में, चीन द्वारा लाए गए नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की ओर इशारा कर रहे थे, जिसे ब्रिटेन की पूर्व कॉलोनी पर चीन ने थोपा है।

ओ’ब्रायन ने कहा कि, मुझे लगता है कि आप आने वाले दिनों में चीन पर उठाए जाने वाले कुछ कड़े कदमों को देखेंगे। अमेरिका के इतिहास में कोई भी ऐसा राष्ट्रपति नहीं रहा जो डोनाल्ड ट्रंप की तरह चीन के खिलाफ खड़ा हो। वह व्यापार असंतुलन को रोकने के लिए चीन पर भारी टैरिफ लगाने वाले पहले राष्ट्रपति हैं।

इन बयानों में इस बात को लेकर इशारा साफ है कि राष्ट्रपति आने वाले दिनों में चीन के खिलाफ कड़े कदम उठा सकते हैं।

 

नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट