उत्तरकाशी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक, हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की मौत

उत्तरकाशी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक, हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की मौत

उत्तरकाशी: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन हो रहे इन हादसों से लगातार हमारी देवभूमि छलनी होती जा रही है। वही उत्तरकाशी के देवीधार मोटर मार्ग पर हुए एक और हादसे ने 2 लोगो की जान ले ली है।बता दें कि देवीधार मोटर मार्ग पर चकोन गांव के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा, सड़क कटिंग के दौरान हुआ लैंड स्लाइड, 2 मजदूरों की मौके पर मौत

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रक में सवार चालक सोहन पाल उम्र 47 और परिचालक वीरेंद्र सिंह उम्र 38 निवासी दीन गांव पट्टी रमोली प्रतापनगर जिला टिहरी की मौके पर ही मौत हो गई।