ट्रक ने मां-बेटी को कुचला, मौत
देहरादून मसूरी मार्ग पर झील के पास ट्रक ने मां-बेटी को कुचल दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को शाम सात बजे करीब मसूरी झील के पास क्यारकुली निवासी 33 वर्षीय प्रमिला देवी अपनी डेढ़ साल की बेटी सृष्टि और पति सुरेंद्र सिंह के साथ वापस घर लौट रही थीं।
चालक ट्रक लेकर हो गया फरार
मसूरी झील के पास पति सुरेंद्र ने लघु शंका के लिए स्कूटर किनारे पर रोका। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने मां और बेटी को कुचल दिया। जब तक सुरेंद्र कुछ समझ पाते चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। स्थानीय निवासी राकेश रावत ने बताया कि मसूरी से देहरादून की ओर जा रहे ट्रक ने दोनों को कुचला।
इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। वाहन की तलाश की जा रही है। उधर, देर रात तक पुलिस ने बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि देर रात तक ट्रक का कुछ पता नहीं चल पाया।
देर रात ट्रेन की चार बोगियों में आग लगने से मचा हड़कंप
मंगलवार की देर रात एक बजे पटना-मोकामा मेमू ट्रेन में भीषण आग लग गयी। ट्रेन की चार बोगियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि ट्रेन मोकामा स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार पर शंटिंग में खड़ी थी। उसमें कोई भी यात्री सवार नहीं था। यह ट्रेन 5ः50 शाम में दानापुर से खुलकर रात में 10ः30 बजे मोकामा पहुंची थी।
शुरुआती दौर में आग ट्रेन की एक ही बोगी में लगी थी, लेकिन यह चार बोगियों और फिर यूनिट इंजन तक भी जा पहुंची। अगलगी के काफी देर तक दमकल दस्ता मौके पर नहीं पहुंचा। यह ट्रेन बुधवार की सुबह पटना के लिए रवाना होती। दानापुर रेल मंडल के सीनियर कमाडेंट सीएम मिश्रा ने बताया कि स्टेबल रैंक धुआं निकलने की सूचना मिली है।
रैक खाली होने से अनहोनी जैसी कोई बात नहीं है। प्रथम दृष्ट्या यह बात सामने आई है कि कुछ शरारती तत्व बोगी में आग सेंक रहे थे जिससे यह आग लगी। घने कोहरे के कारण दमकल दस्ते को मौके पर पहुंचने में देरी की बात कही जा रही थी। आग धीरे-धीरे फैलती ही जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दमकल दस्ता समय पर पहुंचता तो आग इतना भीषण रूप नहीं ले पाती।