ट्रक ने बाइक सावर तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत
झबरेड़ा क्षेत्र के नखनौता-झबरेड़ा मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुडकी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया है। वहीं दो घायलों का इलाज चल रहा है।
दरअसल, सहदाबाद निवासी मोहित त्यागी, विकास और भूरा बाइक से देवबंद क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में गए थे। जहां से वापस लौटते हुए वे तीनों कोटवाल के पास पहुंचे। तभी अचानक सामने से आ रहे कबाड़ से भरे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन-फानन में तीनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने मोहित त्यागी को मृत घोषित कर दिया। नखनौता पुलिस चैकी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
स्कूल की पार्किंग में छात्र से मारपीट
मंगलौर में स्कूल की पार्किंग में युवकों ने मारपीट कर दी। मारपीट की घटना में छात्र के हाथ की अंगुली टूट गई। इस मामले में छात्र ने दो युवकों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पठानपुरा निवासी मोईन हाईवे पर स्थित एक कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र है। छात्र के मुताबिक, 19 जनवरी को वह स्कूल की पार्किंग से बाइक निकाल रहा था। इसी बीच पार्किंग में विशाल और एक अन्य युवक आ गए। आरोप है कि इन लोगों ने विशाल के साथ मारपीट कर दी थी।
मारपीट में विशाल के हाथ की अंगुली टूट गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुके थे। परिजनों ने विशाल को उपचार दिलाया था। पिछले कुछ समय से उपचार चल रहा था। इस मामले में मोईन ने रविवार को मंगलौर पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।