लखनऊ-कानपुर हाईवे पर ट्रक व डंपर की जबरदस्त भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत
कानपुर: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन हो रहे इन हादसों से ना जाने अभी तक कितने लोगों की जाने चली गई है और ना जाने कितने लोग घायल हो गए है। वही लखनऊ-कानपुर हाईवे पर हुए एक और हादसे ने एक व्यक्ति की जान ले ली है।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में सोने की खदान ढहने से 40 लोगों की मौत, कई घायल
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर उन्नाव जिले के दहीचौकी के पास ट्रक व डंपर की भिड़ंत हुई। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार हादसा रविवार देर रात करीब 1 बजे का है। इस घटना के बाद से हाईवे पर भीषण जाम लग गया जिससे वाहन घंटों रेंगते रहे। हाईवे पर लगे जाम का असर कानपुर शहर के ट्रैफिक में भी देखने को मिला।