देहरादून: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। फिर चाहे वह मैदानी क्षेत्र हो या पहाड़ी क्षेत्र। यहां हादसे थमने का नाम ही नही ले रहे है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा दिल्ली-दून हाईवे पर उस समय हुआ जब एक ट्रक और बाइक की अापस मे भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने कंपनी मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।’
यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: अब पहली और दूसरी क्लास के बच्चों को मिली होमवर्क से आजादी, बस्ते का बोझ भी हुआ कम
सोमवार को मोहम्मद आस कंपनी के ही एक कर्मचारी नीरज शुक्ला के साथ बाइक से कंपनी के काम से रुड़की आया था। रात करीब दो बजे दोनों बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामपुर चुंगी के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे मोहम्मद आस गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि नीरज को हल्की चोट आई। घटना के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, अगले 24 घंटों में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी के आसार…
जहां मोहम्मद आस की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जौलीग्रांट के लिए रेफर कर दिया। मोहम्मद आस ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कंपनी मैनेजर अनिल कुमार की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही ट्रक चालक की गिरफ्तारी की जाएगी।