मनचले युवकों की छेड़खानी और डायलॉगबाजी से परेशान होकर स्कूल जाने वाली छात्रा ने युवकों की दहशत की वजह से बंद किया स्कूल जाना। उत्तर प्रदेश में मनचले युवक छात्राओं के लिए आतंक का पर्याय बन चुके हैं। दरअसल अलीगढ़ की तहसील गभाना क्षेत्र के थाना चंडौस इलाके के गांव की रहने वाली युवती जो अपने घर से स्कूल में पढ़ने के लिए साइकिल से जाती थी उसी दौरान गांव के पड़ोस में रहने वाले दो युवक विशाल और निशांत युवती को रास्ते में रोककर बदतमीजी करते हुए आए दिन छेड़खानी करते थे।
युवकों द्वारा छेड़खानी की यह बात युवती ने अपने घर आकर अपने परिजनों को बताई, इसके बाद यूपी जट्ट पड़ोस के घर के बाहर से निकल रही थी। उसी दौरान दोनों युवकों ने युवती के साथ छेड़खानी करते हुए गाली गलौज की और उसके बाद युवती के साथ मारपीट करते हुए युवती को धमकी देते हुए कहा कि अगर तूने यह बात किसी को बताई तो तुझे फांसी चढ़ा देंगे।
वही पीड़ित जब युवकों के खिलाफ अपनी शिकायत लेकर थाना चंडौस गई लेकिन पुलिस वालों ने मनचले युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की, जिसके बाद युवती अपने परिजनों सहित अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरी से छेड़खानी करने वाले युवकों के खिलाफ न्याय की गुहार लगाने पहुंची।