त्रिवेंद्र सरकार उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी: कांग्रेस
कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए आरोप लगाये हैं कि उत्तराखंड में सरकार के 10 महीने पूरे हो चुके हैं. सरकार का सच सामने आ चुका है, सरकार उम्मीदों पर खरी नही उतरी है इसलिए वे सोमवार को जन चेतना रैली निकाल रही है. जिसे भाजपा ने पहले ही फ्लॉप शो करार दे दिया है. कांग्रेस ने इसे भाजपा की घबराहट और बेचैनी बताई है. कांग्रेस ने भाजपा की 57 विधायकों वाली सरकार पर आरोप लगाएं हैं कि जनता से जो वादे किए थे. सरकार उन्हें भूल चुकी है.
कांग्रेस ने आरोप लगाये हैं कि सरकार दस महीने के दौरान महंगाई, बेरोजगारी और हड़तालों पर लगाम नहीं लगा पाई है इसलिए कांग्रेस जनता को सच बताने के लिए प्रदेश भर में जन चेतना रैली निकालने जा रही है. कांग्रेस की जन चेतान रैली पर टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस की रैली को पहले ही फ्लॉप शो करार दे दिया है।
डबल इंजन की सरकार पर खड़े किए सवाल
राजधानी देहरादून में कांग्रेस की जन चेतना रैली के पोस्टर पूरे शहर में लग चुके हैं. हर पोस्टर में स्लोगन के जरिए डबल इंजन की सरकार पर सवाल खड़े किए गए हैं. अजय भट्ट की तरफ से रैली को फ्लॉप शो कहे जाने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश उपध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भाजपा सरकार के खराब प्रदर्शन से घबराई और बेचैन है।
प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले नगर निकाय के चुनाव में आमने सामने होगी. ऐसे में कांग्रेस जन चेतना रैली के जरिए अपने कार्यकर्ताों को सतर्क करने और चुनावी रण में उतरने की तैयारी के भी संकेत दे रही है।