त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

देहरादून: लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले त्रिवेंद्र कैबिनेट की अहम बैठक रविवार को बुलाई गई। आगामी चुनाव के पहले त्रिवेंद्र सरकार की इस कैबिनेट बैठक को अहम बताया जा रहा है। इस कैबिनेट बैठक में त्रिवेंद्र सरकार सीधे जनता से जुड़े कई फैसलों पर मुहर लगा सकती है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले तीन दिनों तक इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

बता दें कि रविवार शाम को 5:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। वही जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक में कृषि, ऊर्जा और सहकारिता समेत तमाम क्षेत्रों से जुड़े प्रस्तावों पर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। जिसका फायदा प्रदेश की जनता को सीधे तौर पर मिल सके। लोकसभा चुनाव में पहले राज्य सरकार जनता को बड़ी सौगात दे सकती है।