त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर
देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। तमाम मंत्रीमंडल के साथ कैबिनेट की बैठक सीएम रावत के सरकारी आवास में शाम चार बजे से शुरू होगी। कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में परिवहन विभाग उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए बड़ी सौगात मिल सकती है। बता दें कि इस बैठक में परिवहन विभाग उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) का प्रस्ताव ला सकता है। इसके अलावा सरकार नई पीपीपी नीति के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा सकती है। खनिज नीति में कुछ संशोधन के प्रस्ताव भी बैठक में लाए जाने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: पौड़ी बस हादसे के बाद उत्तराखंड में एक और हादसा, अनियंत्रित होकर गिरी बस, कई लोग घायल
दरअसल, सरकार इसे डायरेट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम (डीबीटी योजना) में बदलने जा रही है। इसके चलते मुफ्त सफर करने वालों को बस में टिकट लेना होगा। टिकट का पैसा बाद में उनके खाते में आएगा। मौजूदा समय में उत्तराखंड की रोडवेज बसों में 15 विभिन्न श्रेणियों में मुफ्त सफर की सुविधा है। इसमें रोडवेज सालाना पांच करोड़ से अधिक खर्च करता है।