CM पद से इस्तीफा देने पर बोले त्रिवेंद्र- जानने के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा… | Nation One
उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को सीएम पद से इस्तिफा दे दिया। उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा देने के बाद आयोजित पीसी में रावत ने कहा कि मैंने अपना त्यागपत्र राज्यपाल को सौंप दिया है। बीजेपी में जो भी फैसले होते हैं, वो सामूहिक विचार के बाद होते हैं।
इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, कि चार साल से पार्टी ने मुझे उत्तराखंड की सेवा करने का मौका दिया। भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो जमीन से जुड़े नेताओं को मौका देती है। चार साल का कार्यकाल पूरा होने में नौ दिन रह गए हैं। लेकिन अब पार्टी को नए चेहरे की जरूर है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चार साल के समय में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिसका निश्चित ही जनता को फायदा मिलेगा। वहीं, उन्होंने प्रदेश के होने वाले नए सीएम को शुभकामनाएं दी।
वहीं जब पत्रकारों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत से पूछा कि उन्हें सीएम के पद से इस्तीफा क्यों देना पड़ा, तो उन्होंने कहा कि इसके लिए आपको दिल्ली जाना पड़ेगा। यह सवाल आपको पार्टी आलाकमान से पूछना होगा।