त्रिवेंद्र सरकार का फैसला, “उत्तराखंड में अब सस्ती होगी शराब की कीमतें” !!
उत्तराखंड: शनिवार 22 फरवरी को त्रिवेन्द्र रावत सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। सरकार द्वारा लिए गए नए फैसलों में से जिसकी प्रदेशभर में सबसे अधिक चर्चा हो रही है, वह है नई आबकारी नीति के अन्तर्गत सस्ती हुई शराब की कीमतें !!
प्रदेश की नई आबकारी नीति के अनुसार राज्य में अब बार का लाइसेंस, जिलाधिकारी द्वारा दिया जाएगा, इस लाइसेंस की समय सीमा 3 साल होगी। साथ ही राज्य में शराब की कीमतें पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बराबर या उससे भी कम हो सकती हैं। सरकार द्वारा इस बार शराब से तीन हजार 6 सौ करोड़ रूपए अर्जित करने का लक्ष्य रखा गया है।
त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कुल 13 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फैसले लिए गए हैं। इनमें परिवहन विभाग में 116 नए पदों को साथ ही प्रदेश के योजना आयोग में 123 नए पदों को मंजूरी दी गई है। सरकार द्वारा रक्षा मंत्रालय की एयरोस्पेस नीति को भी मंजूरी मिली है।