त्रिपुरा : अब अधिकारी नहीं पहन सकेंगे जीन्स और ना ही लगा पाएंगे सनग्लास
अगरतलाः त्रिपुरा सरकार की ओर से सरकारी अधिकारियों को ड्रेस कोड पर एक नया फरमान जारी किया गया है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपल्ब देब के द्वारा दिए गए इस ड्रेस कोड के आदेश कि विपक्षी दलों ने आलोचना की है।इस नए ड्रेस कोड के लिए एक ज्ञापन जारी किया गया है।
ज़रूर पढ़ें : पाकिस्तान के रेलवे अफसर ने मांगी 730 दिनों की छुट्टी , वजह हैरान कर देने वाला
ज्ञापन अनुसार ऑफिशियल ड्यूटी के दौरान अधिकारी जींस, डेनिम वीयर और धूप के चश्मे लगाने से बचें। साथ ही इसमें ड्रेस कोड का सख्ती से पालन का निर्देश दिया गया है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कुछ अधिकारी बैठक के दौरान अपने मोबाइल फोन पर मैसेज पढ़ते और भेजते हैं, जो कि अपमान का प्रतीक है।
मेमोरेंडम में कहा गया है, ‘जिला मजिस्ट्रेट, जिला प्रमुख होने के नाते एडीएम को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि राज्य स्तर की आधिकारिक बैठक में जिनकी अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य सचिव इत्यादि करते हों या अन्य उच्च स्तरीय आधिकारिक बैठकों के संबंध में ड्रेस कोड का पालन हो।’