हरिद्वार: उत्तराखंड में बीती शुक्रवार को हरिद्वार के भगवानपुर में हुए शराब कांड से पूरे प्रदेश में मौत का तांडव देखने को मिल रहा है। बता दें कि जहरीली शराब के चलते अभी तक यूपी तथा उत्तराखंड में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, तो वही इसी के साथ कई लोग गंभीर रूप से घायल है। बता दें कि हरिद्वार शराब कांड को कांग्रेस पार्टी ने सामूहिक हत्याकांड करार दिया है। जिसके चलते उन्हनों सरकार से इस्तीफा मांगा है। वही इसी शराब कांड को लेकर कांग्रेस कल प्रदेश भर में त्रिवेंद्र सरकार के पुतले फूंकेगी।
यह भी पढ़ें: शराब कांड: मृतकों के परिजनों को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मुआवजा देना का किया ऐलान
शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सभी जिलाध्यक्षों को रविवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के निर्देश दे दिए। वहीं, राजजीव भवन में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यह सीधा सीधा सुनियोजित हत्याकांड है। इस सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नही है। इस घटना से देश भर में उत्तराखंड की बदनामी हुई है।