
श्रीनगर गढ़वाल में ऑटो-रिक्शा का ट्रायल संचालन
उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में ई-रिक्शा एवं ऑटो का आज सफल ट्रायल संचालन किया गया। नगर पालिका परिषद् श्रीनगर गढ़वाल की अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी द्वारा इस पहल की शुरूआत की गई है। आपको बता दें काफी समय पहले से श्रीनगर में ऑटो एवं ई- रिक्शा के संचालन के लिए मांग उठाई जा रही थी. लेकिन कुछ कारणों से इसे मुकाम तक नहीं पहुंचाया जा पा रहा था।
श्रीनगर क्षेत्र को उत्तराखंड के एजुकेशन हब के रूप में जाना जाता है. पॉलीटेक्निक, आईटीआई, गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, एनआईटी जैसे तमाम बड़े शिक्षण संस्थान यहां मौजूद हैं। अन्य जिलों एवं राज्यों से भी यहां कई छात्र शिक्षण हेतु आते हैं।
संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी से अनुमति ना मिल पाने के कारण श्रीनगर गढ़वाल में ऑटो-रिक्शा के संचालन का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था। इससे पहले रुद्रप्रयाग में भी ई-रिक्शा का संचालन किया जा चुका है। श्रीनगर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विपिन चन्द्र मैठाणी द्वारा श्रीनगर में ऑटो एवं ई- रिक्शा के संचालन हेतु जिला पौड़ी के परिवहन विभाग को कई बार पत्र भी लिखे गए लेकिन सिवाय आश्वासनों के कोई अहम फैसला नहीं लिया जा रहा था।
इस वर्ष नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी हैं जो कि कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती थी। श्रीनगर क्षेत्र में ऑटो एवं ई- रिक्शा के ट्रायल संचालन पर सभी शहरवासियों ने खुशी व्यक्त की है, कई लोगों का कहना है कि श्रीनगर क्षेत्र में ऑ़टो-रिक्शा के संचालन से शहर में पॉर्किंग की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
श्रीनगर गढ़वाल से अमन रावत की रिपोर्ट