Trending News: इस डॉक्टर’ के Social Media पर हैं लाखों फॉलोअर्स, जानिए वजह | Nation One

trending news

Trending News: आजकल सोशियल मीडिया पर काफी ट्रेंड चल रहा है। वही इसी बीच दुनिया के सबसे सेक्सी डॉक्टर’ माइक वर्शावस्की काफी चर्चा में हैं।

डॉक्टर माइक के नाम से पहचाने जाने वाले माइक वर्शावस्की के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स हैं, यूट्यूब चैनल पर उनके करीब 10 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।

दरअसल 32 वर्षीय माइक वर्शावस्की को पीपल मैगजीन ने साल 2015 में Sexiest Doctor alive का खिताब दिया था, साथ ही वो सोशल मीडिया स्टार भी हैं।

इसे भी पढ़े – Bollywood News: देश की High-Profile Audience के लिए होगी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की Special Screening, पढ़े पूरी खबर | Nation One

साथ ही डॉ माइक के इंस्टाग्राम पर करीब 4.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जबकि यूट्यूब चैनल पर उनके 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो काफी ज्यादा बार देखी जाती हैं, इसके साथ ही वो दुनिया के जाने माने डॉक्टर भी हैं। वह मूल रूप से रूस के हैं लेकिन वो रूस से अमेरिका एक माइग्रेंट के तौर पर पहुंचे और हमेशा यहीं के हो के रह गए।

बता दें कि हाल ही में उनकी 2.5 करोड़ रुपये की कार चोरी हो गई थी। लेकिन डॉ माइक न्यूयॉर्क में फिजिशियन के तौर पर रेगुलर प्रैक्टिस करते हैं। साथ ही वो जरुरतमंद लोगों की मदद कर पाते हैं।

इसे भी पढ़े – Cyber Attack on SpiceJet: स्पाइसजेट के सिस्टम पर हुआ Ransomware अटैक, उड़ानें हुईं प्रभावित | Nation One

वहीं उन्होंने कई बिजनेस और स्पॉन्सरशिप जैसे मौकों को ठुकराया है क्योंकि उनका मानना है कि जिन चीजों को वो अपने क्लाइंट्स को सजेस्ट नहीं करते हैं आखिर वो उन्हें कैसे बेच सकते हैं।