दर्दनाक हादसा: गोपेश्वर में देर रात मैक्स खाई में गिरी, 3 की मौत, एक लापता
चमोली: राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। आए दिन कोई न कोई दर्दनाक हादसा हो ही जा रहा है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा चमोली से सामने आया है। जहां चमोली से निजमुला मोटर मार्ग पर थल्ली तोक पर एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। मैक्स में सवार चारों लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं। इसमें से तीन शवों को बरामद कर लिया गया है। जबकि अभी एक शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है।
शनिवार देर शाम को करीब 8 बजे…
गौर हो कि घटना दशोली विकासखंड के निजमुला-बिरही मोटर मार्ग की है। जहां शनिवार देर शाम को करीब 8 बजे निजमुला मोटरमार्ग पर सैंजी गांव की ओर जा रहा मैक्स वाहन तपाला ग्रामसभा के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी बिरही गंगा नदी में जा गिरा।
अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें…
हादसे की सूचना मिलते ही चमोली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में खासी दिक्कतें आ रही थीं। बावजूद इसके लापता लोगों को तलाशने की कोशिश की जा रही थी। थानाध्यक्ष महेश लखेड़ा ने बताया कि हादसा निजमूला मार्ग पर हुआ है।
ये भी पढ़ें: इस वजह से सोनाक्षी सिन्हा को कहा जा रहा है बॉलीवुड की नई आलिया भट्ट