दर्दनाक हादसा: देहरादून में रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय के वी के छात्र की दर्दनाक मौत…
देहरादून: राजधानी देहरादून से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक मासूम की रेलवे पटरी के नीचे आकर मौत हो गई है।
हड़बड़ाहट में गिरे सातवीं कक्षा के छात्र की गर्दन…
मामला देहरादून के मोहकमपुर का है। जहां रेलवे पटरी पार करने की हड़बड़ाहट में गिरे सातवीं कक्षा के छात्र की गर्दन ट्रेन के नीचे आ गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद अन्य स्कूली बच्चाें को चीत्कार से पूरा इलाका दहल गया। छात्र की मौत सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इलाके के लोगों का आरोप है कि पटरी के दोनों तरफ सुरक्षा के इंतजाम न होने के कारण रोजाना यहां से गुजरने वाले स्कूली बच्चों की जिंदगी खतरे में रहती है।
हरिद्वार से आ रही राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन…
नेहरू कालोनी के नत्थनपुर निवासी आशीष का बड़ा बेटा अनुभव मोहकमपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में कक्षा सात का छात्र था। अनुभव सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद अपने दोस्तों के साथ रेलवे लाइन को पार कर रहा था। तभी अचानक अनुभव वापस पटरी पर लड़खड़ाकर गिर गया। इससे पहले कि वह कुछ भी सोच समझ पता हरिद्वार से आ रही राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। हादसे में अनुभव की गर्दन और एक पैर कट गए। यह देख अनुभव के दोस्तों के होश उड़ गए। छात्रों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दे दी।
अनुभव परिवार का बड़ा बेटा…
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि अनुभव परिवार का बड़ा बेटा था। उससे छोटे तीन भाई और एक बहन है। पिता आशीष प्राइवेट गाड़ी चलाते हैं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिये किस तरह कोटद्वार हाईवे पर आ धमका मदमस्त गजराज