ट्रांसपोर्टर आत्महत्या प्रकरणः कांग्रेस प्रदेश भर में करेगी आज विरोध प्रदर्शन

बुधवार को भाजपा मुख्यालय जहर खाकर आए ट्रांसपोर्टर की मौत को कांग्रेस ने मुद्दा बनाते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कांग्रेस प्रदेश भर में नेाटबंदी, जीएसटी समेत कई मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। 11 जनवरी को हर जिला मुख्यालय में कैंडिल मार्च निकाले जाएंगे।

मंगलवार दोपहर ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की मौत की खबर सुनते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मैक्स अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों को सांत्वना दी और वादा किया कि उनकी लड़ाई अब कांग्रेस खुद लडेगी।

नोटबंदी और जीएसटी से देश में बेरोजगार हो गए लाखों लोग

प्रीतम ने कहा कि सरकार की नोटबंदी और जीएसटी की नीति के कारण देश में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैँ। व्यापारियों के कारोबार चैपट हो गए हैं। प्रकाश पांडे भी भाजपा की इन्हीं नीतियों की वजह से आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं। प्रीतम ने बताया कि सभी कांग्रेसजन को कल बुधवार को प्रदेश भर में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं।

अगले दिन गुरूवार को स्वर्गीय पांडे को श्रद्धाजंलि देने के लिए जिला और महानगर स्तर पर कैंडिल मार्च निकाले जाएंगे। साथ ही कांग्रेस ने अगले तीन दिन तक अपने सभी कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया है। केवल 11 जनवरी को ऋषिकेश में होने वाले हंस फाउंडेशन के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भाग लेंगे। इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेस कर सरकार पर भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस के दावों पर सवाल उठाए।

कहा कि 100 दिन में लोकायुक्त लाने का दावा करने वाली सरकार आज नौ महीने बाद भी चुप्पी साधे हुए हैं। परिसीमन पर भी सरकार राजनीतिक हित साध रही है। दूसरी तरफ, पूर्व मुख्यमंत्री के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने भी इस मामले में सरकार पर संगीन आरेाप लगाए। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में शोकसभा आयोजित कर स्वर्गीय ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे को श्रद्धाजंलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *