देहरादून: उत्तराखंड सरकार की ओर से शिक्षा विभाग में 14 अफसरों के तबादले कर दिए गए। शुक्रवार को शिक्षा सचिव डा. भूपिंदर कौर औलख ने तबादले के आदेश जारी किए हैं।
राम कृष्ण उनियाल एडी कुमाऊं माध्यमिक शिक्षा बनाए गए। वह शिक्षा निदेशालय में अपर निदेशक के पद पर तैनात थे।एसबी जोशी को मुख्य शिक्षा अधिकारी से विभागध्यक्ष सीमेट, आरके उनियाल को अपर निदेशक मुख्यालय से अपर निदेशक कुमाऊं, सीमेट की विभागाध्यक्ष आशा पैन्यूली को देहरादून का सीईओ, मुकुल सती को प्राचार्य भीमताल बनाया गया है।