उत्तराखंडः फिर बदल डालीं नौकरशाहों की कुर्सियां
देहरादून
उत्तराखंड सरकार को पहले किए नौकरशाहों के तबादले पसंद नहीं आए और एक बार फिर 30 अफसरों की कुर्सियां बदल डालीं। कुछ को ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी और कुछ का कामकाज थोड़ा हल्का कर दिया। हाल ही में सूचना महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाले चंद्रशेखर भट्ट को कुमांऊ का कमिश्नर बना दिया है। एमडीडीए में कुछ ही समय पहले उपाध्यक्ष तैनात किए गए डा. वी षणमुगम की जगह विनय शंकर पांडेय को नया उपाध्यक्ष बनाया गया है। षणमुगम से अपर सचिव वन एवं पर्यावरण की जिम्मेदारी वापस लेकर उनको अपर सचिव लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
सरकार ने गुरुवार दोपहर तबादला सूची जारी कर दी। इस लिस्ट के अनुसार अपर मुख्य सचिव डा. रणवीर सिंह को उनके वर्तमान विभागों के अलावा आबकारी का भी जिम्मा सौंपा गया। अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) ओमप्रकाश को वर्तमान विभागों के साथ चिकित्सा शिक्षा भी दिया गया है। प्रमुख सचिव मनीषा पंवार से श्रम एवं सेवायोजन विभाग और डा. उमाकांत पंवार से खेल, परिवहन और आयुक्त परिवहन का पद वापस ले लिया है। सचिव अमित नेगी को आयुक्त (कर) के पद से हटाकर मौजूदा विभागों के साथ आवास का जिम्मा भी दिया गया है।
सचिव चंद्र सिंह नपच्याल से समाज कल्याण और आबकारी विभाग वापस ले लिए। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को तीर्थाटन प्रबंधन और धार्मिक मेला का सचिव भी बनाया गया है। कुमांऊ कमिश्नर डी. सेंथिल पांडियन से कमिश्नर और प्रभारी सचिव चिकित्सा शिक्षा का पद वापस लेते हुए उनको प्रभारी सचिव और परिवहन आयुक्त बनाया गया है। सचिव हरबंस सिंह चुघ को प्रभारी सचिव श्रम एवं सेवायोजन बनाया गया है।
अरविंद सिंह ह्यांकी से सीईओ प्रभारी मंत्री ग्राम सड़क योजना का जिम्मा वापस ले लिया गया है। सचिव उषा शुक्ला को प्रभारी सचिव समाज कल्याण, अपर सचिव पंकज कुमार पांडेय को अपर सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण और महानिदेशक सूचना, डा. रंजीत सिन्हा को सचिव मानवाधिकार आयोग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।
प्रतीक्षा में चल रहे चंद्रेश कुमार यादव को अपर सचिव ग्राम विकास और इंदूधर बौड़ाई को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन पुनर्गठन बनाया गया है। अपर सचिव बीएस मनराल को अपर सचिव कार्मिक, वन एवं पर्यावरण और सीईओ पीएमजीएसवाई का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। अपर सचिव श्रीधर बाबू अदांकी से कृषि विभाग हटाकर उन्हें आयुक्त (कर) और निदेशक (लेखा परीक्षा) की जिम्मेदारी दी गई। एमडीडीए के नए उपाध्यक्ष विनय शंकर पांडेय से अपर सचिव वित्त, खनन, निदेशक लेखा परीक्षा का दायित्व वापस ले लिया गया है। अपर सचिव विनोद कुमार सुमन को मौजूदा कार्यभार के साथ अपर सचिव शहरी विकास, ज्योति नीरज खैरवाल को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, रणवीर सिंह चौहान को अपर सचिव ऊर्जा, निदेशक उरेडा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। जीएमवीएन के एमडी अतुल कुमार गुप्ता को अपर सचिव पुनर्गठन, अपर सचिव मनोज चंद्रन से अपर सचिव वन एवं पर्यावरण का दायित्व हटा दिया गया है। अपर सचिव आलोक शेखर तिवारी को अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, अरुणेंद्र सिंह चौहान को अपर सचिव आईटी, सुराज और भ्रष्टाचार उन्मूलन, प्रदीप सिंह रावत को अपर सचिव लोक निर्माण, सुनील पांथरी को अपर सचिव आवास व कार्मिक और सुभाष चंद्र को निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान का दायित्व दिया गया है।