रणबीर-आलिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म Brahmastra का Trailer हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे | Nation One
Brahmastra: इन दिनों फिल्मों का ट्रेंड काफी चल रहा है। इसी बीच न्यूलीवेड कपल आलिया और रणबीर कपूर की अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
दरअसल शादी के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की यह पहली फिल्म होगी। अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र फिल्म इन दिनों काफी सुर्खियों मे है।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand Budget: धामी सरकार ने पेश किया 65 हजार करोड़ का बजट, जानिए इस बार किन बिंदू पर होगा फोकस | Nation One
फिल्म से सभी एक्ट्रर्स के किरदारों से पर्दा तो उठ ही चुका है औऱ अब रोंगठे खडे कर देने वाला ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।
Brahmastra: फैंस ने की तारीफे
ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस मूवी के लिए काफी ऐक्साइटेड हो गए है। फिल्म के सभी किरदारों का लुक बेहद अलग और अचंबित करने वाला है।
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि रणबीर और आलिया बुरी शक्तियों से लड़ते नजर आ रहे हैं। इनके साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम किरदार निभाते नजर आए हैं।
आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर किया शेयर
दरअसल आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर शेयर किया है। कैप्शन मे लिखा – हमारे दिल का एक हिस्सा- ब्रह्मास्त्र। 9 सितंबर को मिलते हैं।
‘ब्रह्मास्त्र’ के मुख्य किरदारों में आलिया, ईशा के किरदार में हैं, रणबीर के किरदार का नाम शिवा है। अमिताभ बच्चन प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी के किरदार में हैं। वही नागाअर्जुन आर्कियोलॉजिस्ट अनीश वशिष्ठ के रोल में हैं और मौनी रॉय के कैरेक्टर का नाम दमयंती है।