दर्दनाक हादसा: बच्चों को लेकर स्कूल जा रही मैक्स वाहन गिरी खाई में, नौ बच्चों की मौत, नौ घायल
टिहरी: टिहरी जिले के प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब स्कूली बच्चों को लेकर जा रही मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में नौ बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ बच्चे घायल हो गए हैं। वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं, गंभीर घायल बच्चों को एयर लिफ्ट कर देहरादून भेजा जाएगा। वहीं पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: 6 अगस्त राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन…
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह की है। प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर एक स्कूली मैक्स वाहन कंगसाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। मैक्स वाहन में 18 बच्चे सवार थे। हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर आसपास के लोग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर घायल बच्चों को खाई से बाहर निकाला गया और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।