दो दिन के लॉकडाउन से मायूस हुए व्यापारी, पढ़े पूरी खबर | Nation One
सरोवर नगरी नैनीताल में कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण से निबटने के लिए बनाए गए लॉक डाउन का व्यापक असर दिखा। लॉक डाउन में छूट पुट दुकानें तो खुली लेकिन ग्राहक कम ही नजर आए, जिससे व्यापारी मायूस दिखे।
नैनीताल भी हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर जिलों के साथ उन चार जिलों में शामिल था जिसमें लॉक डाउन लागू किया गया था। सब्जी, राशन, आवश्यकीय सेवा, दवा और शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी। पर ग्राहक नदारद थे।
यहाँ बता दें जहां इन महीनों में नैनीताल जैसी पर्यटक नगरी में भीड़ भाड़ दिखाई देती थी। वहां सड़कें सुनसान नजर आ रही है। जून, जुलाई के माह में भरे रहने वाली सड़कें आज खाली खाली दिखी।
नैनीताल की सुंदरता देखते ही बन रही थी। शांत झील और सुनसान सड़कें अपनी खूबसूरती खुद-ब-खुद बयां कर रही थी। पुलिस की सख्ती के कारण सड़कों पर एक्का दुक्का लोग ही नजर आए। जगह जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती ने कर्फ्यू जैसा नजारा पैदा कर दिया था।
व्यापारियों का कहना था कि केवल कुछ दुकानें खोलने की अनुमति दी गई, जबकि ग्राहकों को बाजार आने जाने में पुलिस ने आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
व्यापारी नेता कनक साह ने आरोप लगाया कि पुलिस लोगों को टोक रही है जिस कारण लोग समान लेने नही पहुंच पा रहे हैं। इस सख्ती के कारण उनकी दुकानदारी में भी गिरावट आई है ।
ललित जोशी की रिपोर्ट