अक्टूबर से लैंसडाउन में बिना रोकटोक आ सकेंगे पर्यटक | Nation One
देहरादूनः कोटद्वार में लैंसडौन छावनी परिषद की ओर से आयोजित छावनी अधिकारियों और बोर्ड सदस्यों की बैठक में एक अक्तूबर से लैंसडौन में पर्यटकों के प्रवेश और यहां के होटलों में रुकने के लिए लगी पाबंदियां समाप्त करने का फैसला लिया गया है। अब एक अक्तूबर से पर्यटक नगर में बिना किसी रोक-टोक के प्रवेश कर सकेंगे।
छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी भूपति रोहित की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनलॉक-4 को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पर्यटकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद छावनी क्षेत्र में प्रवेश करने की इजाजत दी गई। बताया गया कि छावनी क्षेत्र में सात दिनों से अधिक समय की अवधि के लिए आने वाले लोगों को 10 दिनों के लिए होम क्वारंटीन में भी रहना होगा। 96 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होने पर ऐसे व्यक्ति को होम क्वारंटीन से मुक्त हो जाएंगे।