Top Cheapest Markets: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसे कपड़ो के लिए परफेक्ट है ये मार्केट्स, जानिए क्यों है इतनी फेमस ? | Nation One
Top Cheapest Markets: आजकल हर कोई एक से बढ़कर एक कपडे़ पहनना चाहते है। साथ गी कुछ लोग तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसे कपडे़ भी ढूंढते है। औऱ फैशन स्टाइल को देख फॉलो करने की कोशिश करते हैं। हाल ही में निक्की तंबोली और कपूर सिस्टर्स ने शिमरी आउटफिट में अपने लुक को शेयर किया था। जिसपर काफी लड़कियों का दिल आ गया।
बता दें कि दिल्ली के इन बाजारों को एक्सप्लोर कर आप भी वैसे ही ड्रेस ले सकती है। यहां पर अलग-अलग तरह के शिमरी आउटफिट सस्ते में मिल सकती हैं।
ये है दिल्ली के Top Cheapest Markets
सरोजिनी नगर- यह दिल्ली के सबसे फेमस और सस्ते बाजारों मे से एक है। यहां रोजाना के कपड़ों के साथ-साथ पार्टी वियर ड्रेस भी आपको सस्ते में मिलती हैं। हालांकि बाजार सुबह 10:00 बजे से रात 09:00 बजे तक खुला रहता है।
- गफ्फार मार्केट– दरअसल इस मार्केट को ग्रे मार्केट भी कहा जाता है। साथ ही ये दिल्ली के सबसे सस्ते कपड़े के बाजार में से एक है ।
- ये बाजार इलेक्ट्रॉनिक्स, बैग, शेड्स और अन्य फैशन एक्सेसरीज, मोबाइल कवर, कैमरा, साड़ी, वेडिंग ट्राउसे सहित कई तरह के सामान के लिए मशहूर है। ये बाजार सुबह 11:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक खुला रहता है। और सोमवार को ये बंद होता है।
- खान मार्केट– ये मार्केट दिल्ली के फेमस शॉपिंग प्लेस में से एक है। हालांकि यहां काफी ब्रांड के शॉरूम और बेहतरीन बूटीक भी है। साथ ही सड़क किनारे लगी दुकाने भी काफी अच्छे कलेक्शन रखती हैं।
- अगर साउथ दिल्ली की बात करें तो अधिक्तर लोग इस बाजार में शॉपिंग के लिए पहुंचते हैं। ये बाजार सुबह से शुरू हो जाता है और देर रात तक खुला रहता है। लेकिन रविवार को ये बंद होता है।
दिल्ली की खास Markets
- मोनेस्ट्री मार्केट– मोनेस्ट्री मार्केट एक टिबेतन मार्केट की तरह है। यहां काफी अच्छी क्वालिटी वाले कपड़ बहुत सस्ते में मिलते हैं। साथ ही बाजार में सीजन के मुताबिक कपड़ों और सामान का कलेक्शन बदलता रहता है। बता दें कि बाजार सुबह 11:00 बजे से शाम 08:30 बजे तक खुला रहता है।
- कमला नगर मार्केट– इस बाजार की बात करें तो यह काफी बड़ा है । साथ ही यहां पर नए फैशन वाले हर तरह के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। यह बाजार जंक ज्वैलरी और फुटवियर से लेकर शानदार कुर्तियां और ड्रेसेस सब कुछ ट्रेंडी फैशन वाला मिलेगा। ये बाजार सुबह 11:00 बजे से शाम 08:00 बजे तक खुला रहता है।