कल हरिद्वार में अटल जी की अस्थियां होगी विसर्जित, राजनाथ सिंह समेत ये दिग्गज करेंगे विसर्जन
हरिद्वार: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां 19 अगस्त को हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा में प्रवाहित की जाएंगी। अस्थि विसर्जन के इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि आज शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार पहुंचेंगे।
अभी तक तय नहीं हुआ जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आयेंगी या फिर…
हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि अस्थियां जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आयेंगी या फिर यूपी बार्डर तक काफिला आयेगा या फिर आर्मी के हेलीकाप्टर को धर्मनगरी में कहीं उतारा जाएगा। यह भी बताया गया कि पुरोहित अखिलेश शर्मा शास्त्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को विसर्जित करवायेंगे। इधर, अस्थि विसर्जन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैे।
सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन द्वारा…
बता दें कि पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी के इस अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजामात किए जा रहे हैं।
कलश यात्रा में करीब 25 हजार लोगों की…
बताया जा रहा है कि रविवार को सुबह 11 बजे हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम से वाजपेयी की अस्थि विसर्जन यात्रा निकलेगी। जो मुख्य बाजारों से होते हुए करीब 1 बजे हरकी पैड़ी पहुंचेगी। इस कलश यात्रा में करीब 25 हजार लोगों की पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।