कल हो सकता है शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे शिवराज | Nation One
मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अब मंत्रिमंडल के विस्तार का समय आ गया है। बीते दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की। इसके बाद आज शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम को ही भोपाल लौट जाऐंगे और कल मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। कैबिनेट को शपथ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मप्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर हैं। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की कैबिनेट का विस्तार होना है। ऐसे में राष्ट्रपति की ओर से आनंदीबेन पटेल को सूबे की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगाई जा रही थी। जून माह में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा लगातार बैठके की। वहीं अब मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं।