Toll Tax : आज रात से हाईवे पर गाड़ी चलाना होगा महंगा, टोल प्लाजा पर देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे | Nation one
Toll Tax : नेशनल हाईवे पर सफर गुरुवार रात 12 बजे से महंगा हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल टैक्स में 10 से 65 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
छोटे वाहनों के लिए 10 से 15 रुपये जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए 65 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। 1 अप्रैल से हाईवे पर सफर करने के लिए आपको जेब ज्यादा ढीली करनी होगी।
Toll Tax : टोल टैक्स 140 रुपये की बजाय 155 रुपये
एक्सप्रेस-वे पर सराय काले खां से शुरू होकर काशी टोल प्लाजा तक कार और जीप जैसे हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल टैक्स 140 रुपये की बजाय 155 रुपये देना होगा।
सराय काले खां से रसूलपुर सिकरोड प्लाजा का नया रेट 100 रुपये और भोजपुर जाने के लिए 130 रुपये होगा। विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए 10-15% तक की बढ़ोतरी की गई है।
Toll Tax : छोटे निजी वाहन के लिए 105 रुपये
लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर अब छोटे निजी वाहन के लिए 105 रुपये देने होंगे, जबकि बस-ट्रक दो एक्सल के लिए 360 रुपये।
ठीक इसी तरह लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर अब छोटे निजी वाहन के लिए 110 रुपये देने होंगे, जबकि बस-ट्रक दो एक्सल के लिए 365 रुपये।
यह भी पढ़ें : UP News : टाइम से दफ्तर न आने पर अफसरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करेगी योगी सरकार | Nation One