आज प्रदेश में इस वजह से नहीं मिलेगी 108 की सेवा…
बागेश्वर: आज बागेश्वर सहित समूचे उत्तराखंड में आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 के कर्मचारी ‘समान कार्य, समान वेतन’ की मांग के चलते हड़ताल पर हैं। जिसके चलते आज जिला अस्पताल सहित अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आज से एंबुलेंस सुविधा का मिलना बहुत मुश्किल हो सकता है। जिसके चलते इस हड़ताल से अब खुशियों की सवारी भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 के कर्मचारी की हड़ताल की वजह से आज समुचे उत्तराखंड में लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जहां आज वह सरकार से अपनी मांगो की…
दरअसल, आपातकाल चिकित्सा सेवा 108 के कर्मचारी अपने ‘समान कार्य, समान वेतन’ की मांग को लेकर आज समुचे प्रदेश के सभी जिलों के कर्मचारी आज एक जुट होकर राजधानी के जीवीके कार्यालय में पहुंते है। जहां आज वह सरकार से अपनी मांगो की अपिल करते हुए सचिवालय तक रैली निकालेंगें।
प्रदेशभर के संचालन केंद्रों के कर्मचारियों ने फिलहाल…
बागेश्वर, कपकोट, बैजनाथ, कांडा और रीमा स्वास्थ्य केंद्रों से संचालित होने वाली 108 सेवा के सभी कर्मी देहरादून पहुंच चुके हैं। प्रदेशभर के संचालन केंद्रों के कर्मचारियों ने फिलहाल तो एक दिवासीय हड़ताल का ही फैसला लिया है। लेकिन, कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने अगर उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं।
रीमा और बैजनाथ की खुशियों की सवारी तो…
गौर हो कि ईंधन के अभाव में बागेश्वर जिला अस्पताल से चलने वाली खुशियों की सवारी प्रभावित थी और आये दिन गाड़ियां तकनीकी खराबी के चलते भी खड़ी हो जाती थी। रीमा और बैजनाथ की खुशियों की सवारी तो पिछले 15 दिनों से अस्पताल में ही खड़ी है। ऐसे में अब 108 की प्रदेशभर की हड़ताल लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।