UP Election 2022: आज पीएम मोदी का गोरखपुर दौरा, हाईटेक लैब के उद्घाटन समेत 10 हजार करोड़ की देगें सौगात | Nation One
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की चौसर बिछ चुकी है। सभी पार्टियां जोर-आजमाइश में लगी हुई हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज दोपहर करीब 12.30 बजे गोरखपुर का पहुंचेंगे, और जनसभा को संबोधित करेंगे। वह 9,600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। आज गोरखपुर में एम्स (Gorakhpur AIIMS) का भी उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा खाद कारखाना और रीजनल मेडिकल सेंटर का भी उद्घाटन किया जाएगा।
यूपी के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के साथ इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे। इन सभी परियोजनाओं में सबसे खास गोरखपुर का खाद कारखाना होगा। इसकी लागत 6803 करोड़ रुपए है, जो 600 एकड़ के जमीन में फैला हुआ है।
पीएम मोदी के गोरखपुर (Gorakhpur) आगमन और लोकार्पित होने वाली विकास परियोजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (chief minister Yogi adityanath) ने दी। सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में कहा कि प्रधानमंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश के उन सपनों को साकार करने आ रहे हैं, जिन्हें पिछली सरकारों की नाकामियों ने नामुमकिन सा बना दिया था।
खाद कारखाना क्यों है खास?
इस खाद कारखाने में हर साल 12.7 लाख मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन किया जाएगा, जो किसानों के जीवन में और बेहतर बनाने की ओर काम करेगा। इतना ही नहीं इससे करीब 20 हजार रोजगार सृजन की भी संभावना जताई जा रही है।
हाईटेक लैब्स का भी होगा उद्घाटन
इसके अलावा गोरखपुर में ही वायरसजनित बीमारियों की विश्व स्तरीय जांच या रिसर्च हो सके, इसके लिए 36 करोड़ रुपए से आरएमआरसी को तैयार किया गया है। इससे बड़े शहरों पर निर्भरता कम रहेगी और छोटे शहरों में भी आसानी से बीमारी का इलाज हो पाएगा।