उत्तराखंड में चुनावी प्रचार का आज आखिरी दिन, वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी झोंक रहे पूरी ताकत
देहरादून: लोकसभा चुनाव के लिए आज शाम पांच बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार का डंका बजना थम जाएगा। इसके बाद सूबे में अब प्रत्याशी जनसभा और लाउडस्पीकर के जरिये प्रचार नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अब राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के पास केवल मंगलवार शाम पांच बजे तक का ही प्रचार का समय शेष है। आज प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन भाजपा व कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंकने की तैयारी की है।
यह भी पढ़ें: गोपाल मणि पहुंचे दरबार साहिब , महंत देवेंद्र दास से भेंट कर मांगा समर्थन
वही इसी के साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के लिए भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। यहां के झूला पुल पर ताले लगा दिए गए हैं। अब ये पुल 12 अप्रैल को आवाजाही के लिए खुलेंगे। अंतर्राज्यीय सीमाएं भी मतदान से 48 घंटे पहले, यानी मंगलवार शाम को सील हो जाएंगी। शाम पांच बजे बाद प्रदेश में कहीं भी चुनाव प्रचार होगा तो उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। हालांकि, इस अवधि में प्रत्याशी व कार्यकर्ता बिना शोर गुल के जनसंपर्क कर सकते हैं।