आज है यू-ट्यूब का जन्मदिन, जानिए कैसे हुई शुरुआत ?

आज यू-ट्यूब में तरह-तरह की वीडियो हम घर बैठे देख लेते हैं। यू-ट्यूब आज कई लोगों की कमाई का जरिया भी बन चुका है साथ ही अपने ब्रॉंड के प्रमोशन का एक उम्दा माध्यम भी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यू-ट्यूब की शुरूआत कैसे और कब हुई ??!! आइए जानते हैं यू- ट्यूब के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • यू- ट्यूब अमेरिका की एक वीडियो देखने वाली वेबसाइट है।
  • यू- ट्यूब को पेपल के तीन कर्मचारियों चाड हर्ले, जावेद करीम और स्टीव चैन, ने मिलकर 14 फरवरी 2005   को बनाया।
  • यू-ट्यूब को 14 नवंबर 2006 में गूगल ने $1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया।
  • यू-ट्यूब में अपलोड किया गया पहला वीडियो मी एट द जू था. जिसमें जावेद करीम एक चिड़ियाघर में दिखाई दे रहे हैं।
  • यू-ट्यूब में लगभग सभी प्रकार के वीडियो उपलब्ध हैं. कुछ वीडियो में आयु प्रतिबंधित कंटेंट मौजूद रहता है जिस कारण उसे सिर्फ 18 वर्ष की आयु के लोगों के लिए ही देखने योग्य रखा गया होता है।
  • यू-ट्यूब गूगल एडसेंस से कमाई करता है।

 

  • कॉपीराइट अधिनियम का पालन न करने पर कई बार यू-ट्यूब को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है।
  • यू-ट्यूब कई देशों में लागू नहीं है. इसके शुरु होते ही कई देशों द्वारा इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया.इनमें थाईलैंड, ट्यूनीशिया, ईरान जैसे देश शामिल हैं।
  • वर्ष 2006 में यू-ट्यूब ने वार्षिक यू-ट्यूब वीडियो अवॉर्ड देने की शुरूआत की।
  • जून 2008 मे यू-ट्यूब ने एक बेटा टेस्ट लांच किया. जो नोट को डिसप्ले कर सकता है या एक वीडियो में लिंक कर सकता है।
  • पाकिस्तान द्वारा यू-ट्यूब पर आक्रामक पदार्थों को अपनी साइट में जगह देने के कारण ब्लॉक कर दिया गया था, 26 जनवरी 2008 को आक्रामक पदार्थों से संबन्धित वीडियो को साइट से हटा लेने के बाद पाकिस्तान ने यू-ट्यूब से प्रतिबंध हटाया।
  • यू-ट्यूब आज विश्वभर में काफी लोकप्रिय वीडियो अपलोडिंग वेबसाइट है।